दिवंगत एमएलसी केदार नाथ पाण्डेय के पुत्र आनंद पुष्कर लड़ेंगे चुनाव , कहा पिता के अधूरे सपने को करेंगे पूरा।

Patna Desk

 

मोतिहारी, दिवंगत एमएलसी और शिक्षक नेता केदारनाथ पांडे के पुत्र आनंद पुष्कर अब शिक्षकों की लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि पुष्कर महागठबंधन की ओर से एमएलसी प्रत्याशी होंगे। चुनाव की तैयारी आनंद पुष्कर ने शुरू कर दी है। मोतिहारी पहुंचे आनंद पुष्कर ने जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और इस दौरान सभी शिक्षको से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने अपने पिता केदारनाथ पांडे को याद करते हुए कहा कि 2022 का जो यह साल था। हमारे लिए सही नहीं रहा। हमारे भाई और पिता दोनों का साथ छूट गया। हम अभी बहुत बड़े संकट से गुजर रहे हैं। हमारे पिताजी के साथ जुड़े हुए जो भी साथी हैं। उन्होंने मुझे सम्बलता प्रदान की। मेरे मनोबल को बढ़ाया।

उन्होंने कहा की खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत मदद किया। पिता जी के गुजर जाने के बाद शिक्षा जगत में एक शून्यपन आ गया है। उसकी पूर्ति करने के लिए हमारे शिक्षक साथियों ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार विधान परिषद में आप आइए और जो हमारे नेता केदारनाथ पांडे का जो अधूरा सपना है। उसको आप के माध्यम से हम लोग पूरा कराना चाहते हैं। महागठबंधन की ओर से इस बात को कहा गया और हमारे गार्जियन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने भी कहा कि आप चुनाव की तैयारी कीजिए। क्योंकि हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हमारे पांडे जी फिर से बिहार विधान परिषद में आए और उनका नाम वहां बना रहे। शिक्षकों ने 2026 तक हमारे पिताजी को बिहार विधान परिषद में भेजा था। शिक्षकों के जो अधूरे सपने रह गए हैं। जो उनका संकल्प था इसको पूरा कराने के लिए लगातार प्रयासरत थे।

आनंद पुष्कर ने बताया की सबसे बड़ी बात है कि 2017 में उन्होंने लॉन्ग टर्म प्लान बना था। जिसमें शिक्षकों को पंचायती राज से अलग करके और राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने की बात कही गई थी। उसमें हमारे पिता लगे हुए थे। शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाता तो बहुत अच्छी बात हो जाती। शिक्षक सरकार के कर्मचारी हैं। लेकिन पंचायती व्यवस्था के अंदर आते हैं तो बहुत सारी परेशानियां उनको होती है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह थी उनकी लड़ाई जारी थी। उन्होंने कहा था कि बहुत शिक्षकों की सेवा में बहुत सारी विसंगतियां हैं। 2020 में कोरोना काल मे जो हड़ताल हुआ था। उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के वेतन में 15% का बढ़ोतरी भी किया था। शिक्षकों की एक बड़ी जीत भी हुई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें लाभ दिया गया था। लेकिन उसमे कुछ त्रुटियां रह गई थी। जिसे पूरा करने का एक अवसर मिला है। हाई स्कूल के हमारे शिक्षक हैं। उनका वेतन विसंगति के कारण प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों से भी कम रह गया है। इस विसंगति को दूर करना हमारे पिताजी के लिए चुनौती रही थी।

वित्त रहित जो शिक्षक साथी हैं। उन्हें अनुदान समय पर नहीं मिल पाने के चलते जीविकोर्जन में बहुत समस्या आ जाती थी। इसके लिए हमारे पिताजी लगातार बिहार विधान परिषद में सवाल उठाते रहे। सड़क से लेकर सदन तक शिक्षकों की आवाज उठाते रहे। शिक्षण संस्थानों को अनुदान दिया जाए। इसके लिए लगातार प्रयासरत थे और लगे हुए थे। और भी बहुत सारी उन की मांग को पूरा करना और कराना हम लोगों का संकल्प है। शिक्षक समाज ने मिलकर यह संकल्प भी लिया है की जब यह सारा काम पूरा कर लेंगे। तभी हमारे पांडे जी को श्रद्धांजलि मिलेगी।

Share This Article