मलद्वार में मोबाइल व चार्जर का केबल छिपाकर ले जा रहा था कैदी, मेटल डिटेक्टर जांच में हुआ शक, एक्स-रे के बाद पकड़ा गया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया अनुमंडल कारा के एक बंदी ने पेशी के बाद लौटते वक्त अपने मल द्वार में मोबाइल व चार्जर केवल छिपाकर उपकारा में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद जेल के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अनुमंडलीय अस्पताल में बंदी का एक्सरे कराया गया तो पता चला कि बंदी के मलाशय (रेक्टम) में मोबाइल और चार्जर का केबल है। चिकित्सकों के प्रयास से शौच करवाकर मोबाइल व चार्जर का दो केबल निकाला गया।

विचाराधीन बंदी नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर निवासी रहीम आलम है। यह कैदी रकम लेन-देन के मामले में लगभग छः माह से अनुमंडल कारा में है. तलाशी के क्रम में मेटल डिटेक्टर से चेक करने पर पता चला कि उक्त बंदी के पास धातू का कुछ सामान है। लेकिन तलाशी के बाद भी सुरक्षाकर्मियों को कुछ नहीं मिल पा रहा था। तब जाकर एक्स-रे कराने पर मोबाइल व चार्जर के दो केबल स्पष्ट देखे गए। फिर शौच कराया गया तो पुनः दो केबल निकाला गया।

Share This Article