नई दिल्ली। देश के राजनीतिक गलियारों से एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना निगेटिव पाया गया है। हालांकि अभी उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस माह की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
पहली रिपोर्ट आई निगेटिव
रविवार के अमित शाह की कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि कहा जा रहा है कि अभी उन्हे 12 अगस्त तक अस्पताल में ही रहना होगा। इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज करने पर विचार किया जाएगा।