नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में प्रातः से ही बच्चों के सर पर होली का खुमार दिखा। जगह-जगह बच्चे मिट्टी की होली खेलते दिखे। शहर के कई मोहल्ले में बच्चों ने कपड़ा फाड़ होली खेली ।
कई जगहों पर बच्चे बाइक सवार और स्कूटी सवार को दौड़ा-दौड़ा कर मिट्टी लगाते दिखे ।यही नजारा पूरे नालंदा जिले में देखने को मिला जहां लोग होली की मस्ती में डूबे नजर आए।इस मौके पर स्थानीय बिहार शरीफ निवासी अविनाश प्रसाद ने कहा की नालंदा जिले में पिछले कई दशकों से कुर्ता फाड़ होली और मिट्टी की होली काफी प्रसिद्ध है।सुबह में कुर्ता फाड़ और मिट्टी की धूढ़खेली होता है शाम में मटका फोड़ होली होता है लोग सारे गीले सिकवे भुलाकर इस कुर्ता फोड़ होली का आनंद ले रहे है।