दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग में गोली लगने के कारण छात्र की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने किया एनएच 31 जाम।

Patna Desk

 

भागलपुर नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई फायरिंग में बुधवार को गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है की होली के मौके पर नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था तभी एक गोली छत पर खड़े एक लड़के को जा लगी। इसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस वीडियो की पड़ताल में जुटी हुई है. वीडियो में मारपीट और फायरिंग की घटना कैद है। साथ ही आशीष को गोली लगने की घटना भी कैद हो गई है। जिसके बाद घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी आवास के पास एनएच 31 को घंटो जाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक एनएच 31 को जाम रखा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की। वहीं जाम की सूचना मिलते हीं मौके पर दल बल के साथ पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस के अलावा चार थानों की पुलिस ने गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साए मृतक के परिजन और ग्रामीण किसी को सुनने को तैयार नही थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था की नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने छात्र को गोली मारी है। घटना को 24 घंटा होने को चले लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कारवाई नही की है। पुलिस ने जाम हटाने को लेकर काफी कोशिश की लेकिन पुलिस को निराशा हीं हाथ लगा। और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई।

गुस्साए लोगों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे, और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पहुंच कर लोगों को काफी देर तक समझाया लेकिन प्रदर्शनकारी कुछ भी सुनने को तैयार नही थे। एसडीपीओ दिलीप कुमार के द्वारा करीब आधे घंटे तक समझाने के बाद प्रदर्शनकारी जाम हटाने को तैयार हुए। वही नवगछिया के एसपी सुशांत सरोज ने कहा कल की इस घटना को लेकर मृतक आशीष के भाई सचिन राज ने केस दर्ज कराया है जिसको लेकर दो युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसमें और भी कई नामजद अभियुक्त हैं जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article