मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। आए दिन अपराधी जिले में कहीं ना कहीं फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए पुलिसिया व्यवस्था को धता बता रहे हैं. ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर में बदमाशो ने केस उठाने के नाम पर इंश्योरेंस कर्मी के घर पर तबरतोड फायरिंग किया, वही बाद में मोहले वासियों ने एकजुटता दिखाई तो भाग निकले अपराधी. जिसके बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खाका किया बरामद. जांच में जुटी पुलिस. पीड़ित परिवार सुरक्षा की लगा रही है गुहार. घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट रोड नंबर 2 निवासी मनीष कुमार के घर की है. जहा देर रात लगभग चार से पांच की संख्या में पहुंचे थे अपराधी.
घटना के संबंध में पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि पूर्व में ही एक युवक से दिवाली के समय घर के बाहर मारपीट व गाली गलौज को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। वही आज उक्त केस को उठाने की धमकी देकर घर पर फायरिंग की गई है.