अमित शाह को कोरोना निगेटिव बताकर घिरे सांसद मनोज तिवारी, गलत निकली जानकारी

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना निगेटिव से जुड़ा ट्विट कर सांसद मनोज तिवारी बुरी तरह से फंस गए हैं। सांसद द्वारा रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि अमित शाह को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। यह खबर तेजी से वायरल हुआ। बाद में बात की जानकारी दी कि ऐसा कोई टेस्ट नहीं हुआ है और न ही गृह मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सोशल मीडिया पर घिरे मनोज तिवारी

बताया जा रहा है कि जैसे ही यह बात स्प्ष्ट हुई कि गृह मंत्री अब भी कोरोना पॉजिटिव हैं मनोज तिवारी मे अपना ट्विट डिलिट कर दिया। लेकिन तब तक देश के सभी मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया मे मनोज तिवारी का ट्विट वायरल हो चुका था। ज्योंही गृह मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया सोशल मीडिया में मनोज तिवारी पर मजेदार मिम्स बनने लगे। लोग भाजपा सांसद की लगातार आलोचना कर रहे थे।

बता दें कि गृह मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। जिनके बारे में यह बात सामने आई थी कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है

Share This Article