1854 बोतल शराब के साथ एक पिकअप को जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर अकोढी मोड़ के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से के 1854 पीस शराब बरामद किया और इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिस पिकअप से मोहनिया पुलिस ने 1854 बोतल शराब जब्त किया है और जिस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । उसकी पहचान नालन्दा जिला के हिलसा थाना स्थित दयालपुर गांव निवासी रामयश प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है।
बता दें कि कैमूर जिला के मोहनिया थाने के पुलिस ने अकोढ़ी मोड़ के पास अभियान चला रही थी। इस दौरान आने वाले वाहनों की जांच किया जा रहा था। जांच के दौरान यूपी से आ रहे एक पिकअप को रुकवाया और उसकी तलाशी ली गई। तो चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए चार पहिया वाहन में मौजूद रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने ले जाया गया। थाने में ले जाए जाने के बाद सभी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।