शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल की होगी मरम्मत, चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Patna Desk

 

 

ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका है साथ ही जल स्तर भी काफी नीचे जा चुका है कई क्षेत्रों में चापाकल के पानी से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं कई जगहों पर चापाकल खराब हो चुके हैं कहीं तो जर्जर स्थिति में है उस पर पहल करते हुए बिहार सरकार ने हर जिले में चापाकल मरम्मती दल बनाकर वैसे चापाकल के मरम्मत करा रहे हैं जिसमें से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

इसको लेकर आज भागलपुर से भी हर प्रखंडों के लिए चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया चापाकल मरम्मती दल के पूरी टीम को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह दल हर क्षेत्र में जाकर जितने भी चापाकल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उसे जल्द दुरुस्त करेगी वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियान से हरगांव कस्बे के लोगों को पानी मुहैया हो पाएगा हालांकि हर घर जल नल योजना है फिर भी कई जगह चापाकल जल सेवा जीर्ण सिर्न अवस्था में है उसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा।

Share This Article