दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है दरअसल रविवार को शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस और बिहार सरकार ने असंवैधानिक तरीके से केस दर्ज कर सीबीआई जांच की सिफारिश की। वहीं संजय राउत ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर भी बातें कहीं। जिसका जवाब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी दिया है।
बता दें आपको कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए संजय राउत के बयान का कटाक्ष किया है और उन्होंने लिखा है कि “जीवन भर निष्पक्ष रहकर निष्ठा पूर्वक आम जनता की सेवा की है.मुझ पर बहुत तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे ,जिसका जवाब देना उचित नहीं. हिफ़ाज़त हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है! हवा भी चलती रहती है,दीया भी जलता रहता है!! मुझे जितनी भी गाली दो लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए!”
बता दें आपको कि लगातार सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। वहीं अब इस पर राजनीति भी जोरों पर हो रही है। सांसद संजय राउत ने कहा, ‘जिस हिसाब से बिहार और दिल्ली में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ऊपर राजनीति हो रही है, उससे मुझे लगता है कि यह महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश है। मुंबई पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच करने और सच को बाहर लाने में सक्षम है।’ संजय राउत ने सुशांत मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला राजनीतिक लाभ और दबाव की रणनीति के तहत लिया गया है।
अपने साप्ताहिक कॉलम में संजय राउत ने लिखा, ‘यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीबीआई के बारे में ऐसी ही राय थी, जब वे गुजरात की राजनीति में सक्रिय थे। उन्होंने गोधरा दंगों और उसके बाद हुई हत्याओं (2002 में गुजरात में) के मामले को सीबीआई को सौंपे जाने का विरोध किया था। अगर सुशांत सिंह की मौत के मामले को केंद्रीय एजेंसी को दिए जाने पर भी वही भावनाएं व्यक्त की जाती हैं, तो क्या गलत है।’