सोनहन थाना क्षेत्र में बरामद हुए लडकी के शव मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, तीन गिरफ्तार।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवती का शव बरामद किया गया था। मामला सामने आने के बाद बरामद हुए शव की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति की बेटी रूबी कुमारी के रूप में हुई थी। इससे पहले इस मामले में दो दिनों से लापता बेटी की सूचना मोहनिया थाने को दी गयी थी। वहीं शव बरामद होने के बाद हत्या की आशंका पर जब पुलिस ने जांच किया तो पाया गया कि युवती को जहर देकर हत्या किया गया है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक को भी बरामद किया है। जिन तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें उमेश तिवारी पिता बैजनाथ तिवारी साकिन देवकली थाना कुदरा, महेंद्र प्रसाद सिंह पिता नन्हकु सिंह साकिम सलथुआ वर्तमान मुहल्ला राजेश्वर नगर थाना कुदरा और विकास कुमार पिता गंगा साव साकिन दिनारा थाना विक्रम जिला पटना शामिल हैं। इसकी जानकारी एसपी ह्रदयकांत ने प्रेसवार्ता के दौरान अपने कार्यालय कक्ष में दिया।

एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले में जब युवती की पहचान हुई तो इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच किया। इसको लेकर एसडीपीओ मोहनिया के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी सहयोग के लिए डीआइयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा को दिया गया। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर कांड में आये त्थ्यों के आधार पर उमेश तिवारी को गिरफतार किया।

स्वीकारोक्ति बयान में गिरफ्तार किये गये लोगों ने बताया है कि मृतका को भभुआ रोड स्टेशन से ले जाने और परसथुआ से पहले पेट्रोल पंप पर तेल लेने के क्रम में बगल के होटल में पानी के बहाने लडकी के जहर खाने और उमेश तिवारी द्वारा परसथुआ में इलाज न होने की स्थिति में अपने परिचित कुदरा के डॉ महेंद्र प्रसाद के घर राजेश्वरनगर कुदरा पर इलाज कराने, जहां मृत्यु हो जाने के बाद शव को चाट में बाइक से ले जाकर फेकने की बात के त्थ्यों की पुष्टि के आधार पर मृतका का गैर कानूनी तरीके से इलाज करनेवाले डॉ महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त विकास कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया। गठित टीम द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया गया है। जिससे घटना का सफल उदभेदन हुआ।

Share This Article