बीजेपी से चुनाव के लिए टिकट मांग रहे बिहार के डीजीपी- संजय राउत

Sanjeev Shrivastava

Reported by Rajat

बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. बिहार के डीजीपी के बारे में संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है संजय राउत ने कहा कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे 2009 में डीआईजी रहते हुए पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर सीधे राजनीति में हाथ आजमाना चाह रहे थे. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थें.

लेकिन डीजीपी के मंसूबे पर भाजपा के सांसद लालमुनि चौबे ने पानी फेर दिया. चौबे ने बगावत करने की धमकी दे डाली. जिसके बाद डीजीपी को कदम पीछे खींचना पड़ा और सांसद लाल मुनि चौबे की उम्मीदवारी फिर बरकरार कर दी गई।

चौबे के बगावत के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बीच में ही लटक गए. उनकी अवस्था ‘न घर के न घाट के’ जैसी हो गई। इस तरह से राजनीति में घुसने का उनका मिशन फेल हो गया।जिसके बाद उन्होंने सेवा में लौटने के लिए फिर आवेदन किया।

संजय राउत ने यह भी कहा कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सुशांत सिंह के नाम पर पॉलिटिकल कार्ड खेल रहे हैं वह डीजीपी कम पॉलिटिशियन ज्यादा नजर आ रहे हैं ऐसे में देखा जाए तो इन सब से साफ नजर आ रहा है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आगामी विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी देखें

Share This Article