मुंबई। एक तरफ सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में उन्हें दोषी मान लिया गया है। वहीं पिछले तीन साल में लगातार सात सुपरहिट फिल्म देनेवाले आयुष्मान खुराना अब रिया के सपोर्ट में उतरे हैं, हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया में उनकी भी ट्रोलिंग शुरु हो गई है। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रानौत ने उन्हें चापलूस आउटसाइडर करार दिया है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बट चुकी है. ऐसे में फिल्मी दुनिया के कई सितारे सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं इन सबके बीच आयुष्मान खुराना ने सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया था जिसकी वजह से आयुष्मान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिनमें बड़ा नाम कंगना रानौत का भी शामिल है। कंगना ने आयुष्मान को चापलूस आउलसाइडर कहा है, वहीं कई लोगों ने आयुष्मान की फिल्मों का बायकाट करने की बात कही है।
ये भी देखें