नए लर्नर सपोर्ट सेंटर के लिए भौतिक निरीक्षण और छात्रों संग किया रोजगार संवाद।

Patna Desk

सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर बिहार में 27 मार्च 2023 को इग्नू पटना के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आसिफ़ इक़बाल ने नए लर्नर सपोर्ट सेंटर के लिए भौतिक निरीक्षण और छात्रों संग रोजगार संवाद किया। कार्यक्रम की शुरुवात डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने सभी के स्वागत भाषण से किया। मुख्य अतिथि डॉ आसिफ़ इक़बाल ने इग्नू के स्थापना से अभी तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आज यह भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा खुला विश्विद्यालय है जो भारत के हर राज्य में और दुनिया के सत्रह देशों में उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। भारत में आज 35 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने ओपन डिजिटल लर्निंग और ऑनलाइन शिक्षा के उच्च मापदंडों पर इग्नू की सफलता के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में गत सितंबर में हुए राष्ट्रीय सेमिनार के प्रतीक चिन्ह और सौवेनिर देकर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पटेल ने अतिथि का सम्मान किया।

साथ ही बिहार के छात्रों में व्याप्त भ्रांति को भी स्पष्ट किया कि आप एक साथ रेगुलर यूनिवर्सिटी की डिग्री और नौकरी नहीं कर सकते जो अवैध है इसीलिए यदि काम करते हुए पढ़ाई करना और डिग्री लेना हो। तो इग्नू जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय से बढ़िया कोई विकल्प नहीं। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने इस सेंटर की अवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मेरा यही प्रयास है कि मेरे छात्र और छात्राएं इसी महाविद्यालय से सभी तरह के विषय और डिग्री लेकर जीवन में उच्च सफलता पाएं। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आईयूएसी समन्वयक डॉ सुमित कुमार राय ने दिया। जिन्होने कहा कि जहां तक छात्र और छात्राओं की जरूरत पूरी हो हमारा उद्देश्य भी सफल हो जाता है जो सामान्य शिक्षा के साथ खुला विश्विद्यालय के शुरू हो जाने से पूर्ण सफल हो जाएगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। शिक्षकों में डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ धनंजय प्रसाद राय के साथ सैकड़ों की संख्या में काउंसलर, छात्र और छात्राएं उपस्थित थे। महाविद्यालय के भौतिक निरीक्षण में डॉ आसिफ़ इक़बाल ने सभी क्लासरूम, गर्ल्स कॉमन रूम, विज्ञान के 9 लैब, आर्ट्स के 3 लैब, परीक्षा विभाग, इग्नू ऑफिस, लाइब्रेरी, शौचालय, बीसीए, बायोटेक , सेमिनार हॉल के साथ सभी ऑफिस का निरीक्षण किया और सभी सुविधाओं से संतुष्ट थे। मनोविज्ञान विभाग में डॉ नेयाज़ अहमद सिद्दीकी और डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता ने विभाग के साथ लैब भी दिखाया। भूगोल विभाग और लैब डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने, भौतिकी विभाग और लैब डॉ राजकुमार गुप्ता और डॉ सुमित कुमार राय ने, केमिस्ट्री के विभाग और लैब डॉ जितेंद्र कुमार, बॉटनी का विभाग और लैब डॉ धनंजय प्रसाद राय, बायोटेक और जूलॉजी का विभाग और लैब डॉ आनंद प्रकाश ने निरीक्षण कराया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार साहू और उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ सैय्यद अशद करीम और राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ केशवर प्रसाद भारती ने अपने अपने विभाग के निरीक्षण में टीम की अगुवाई की।

डॉ आसिफ़ इक़बाल ने प्राचार्य डा शंकर प्रसाद शर्मा और उनकी ऊर्जावान टीम की प्रशंसा की और भविष्य में सभी विषयों के शुरू किए जाने हेतु हर संभव सहयोग की बात की। फिलहाल बीएससी में भूगोल, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, पादप विज्ञान, गणित और बीए में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, इतिहास के साथ ही स्नातकोत्तर में राजनीति विज्ञान, फिलोसॉफी और ज्योतिष शास्त्र की पढ़ाई शुरू होगी।

Share This Article