शहर की सामाजिक संस्था श्री सरस्वती सुशोभित समिति की बैठक काली कीर्तन संघ मैदान में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने बताया कि रामनवमी पूजा की कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है समिति के द्वारा 29 तारीख से 30 तारीख तक काली कीर्तन संघ मैदान में भव्य भक्ति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, राम दरबार की तरह अद्भुत तरीके से सजे पंडाल नजर आएंगे, कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 7:00 से की जाएगी कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य हस्तियां भी शामिल होंगे, कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को श्री राम की बचपन लीला ,राम सीता विवाह, शिव पार्वती विवाह, भगवान कृष्ण की जन्म लीला देखने को मिलेगी, बंगाल के कलाकारों के द्वारा श्री प्रभु श्री राम की बनाई गई प्रतिमा भक्तों को काफी आकर्षित करेगा, समिति के द्वारा शहर के बाजारों को भगवा ध्वज में सजाया गया है जोकि सनातनी प्रेमियों को काफी आकर्षित कर रहा है, दिनांक 31 तारीख को दोपहर 1:00 बजे से भव्य तरीके से ढोल नगाड़े एवं श्री राम के रथ के साथ शोभा यात्रा को निकाला जाएगा, राम दरबार की तरह सजे पंडाल को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।
समिति के मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि संध्या 7:30 बजे से प्रभु श्री राम की भव्य महा आरती की जाएगी जिसमें काफी संख्या में लोगो जुटान होगा, समिति के द्वारा महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा, इस बार राम दरबार की तरह सजे पंडाल में 29 तारीख से राम दरबार में भक्तों का लगेगा जुटान। समिति के द्वारा पूरी तरह अयोध्या के रंग में शहर को रंगने का प्रयास किया गया है।
इस मौके पर समिति के सचिव सचिन सिन्हा, कोषा अध्यक्ष ओमप्रकाश, सह सचिव संजीव कुमार, रंजीत कुमार, अरुण सिन्हा, अजय कुमार, संजय कुमार, पिंटू गुप्ता, निक्कू सिन्हा, प्रभात कुमार, सुजीत कुमार, पंचम कुमार, सुदेश्वर पासवान, शिवनाथ कुमार, मनोज विश्वकर्मा, मिथुन कुमार, अन्य कई लोग मौजूद थे।