आज कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, इंटक, एन एस यू आई के नेता, कार्यकर्ता भाजपा सरकार की तानाशाही और दमनकारी नीतियों के खिलाफ गया के स्थानीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से टावर चौक तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया गया।
मशाल प्रदर्शन में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, शशि किशोर शिशु, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार, सन्नी उजाला,मो मोजम्मिल, धरम भवानी सिंह, शशिकांत सिन्हा, श्रवण पासवान, मनीष चौबे, श्याम देव मिश्रा, आलोक कुमार, प्रवीण कुमार, उमाकांत गुप्ता, आदि ने कहा की भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर पहुंच गई है, देश के सभी विपक्षी दलों के लगातार मांग के बाद भी अडानी प्रकरण महाघोटाला की जेपीसी मांग के बाद भी मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है, सरकार पूरी तरह महंगाई, बेरोजगारी, भष्टाचार पर गूंगी बहरी बनी हुई है।
नेताओ ने कहा की भारत के लोकतंत्र को खून से सींचने वाली नेहरू परिवार को देशद्रोही कहा जा रहा है, आनन, फानन में सदस्यता समाप्त कर, चार टर्म एम पी रहने वाले राहुल गांधी को बंगला खाली करने की नोटिस देने के बाद, श्री गांधी ने इसके लिए धन्यवाद देते हुए जल्द ही बंगला खाली करने का पत्र सरकार को लिखा दिया है ।
नेताओ ने कहा की जो नेहरू परिवार अपनी सारी संपत्ति यहां तक कि इलाहाबाद का पुस्तैनी मकान आनंद भवन को देश को दान कर दिया उसे बंगला खाली कराने की नोटिस जारी कर 22 अप्रैल तक समय दिया जा रहा है।
नेताओ ने कहा की राहुल गांधी जी के मुद्दे पर आज सारा विपक्ष एकजुट है, देश की महान जनता के समस्याओं , बेहतरी, खुशहाली के लिए कांग्रेस पार्टी शुरू से लड़ते आई है, और हमेशा लड़ते रहेगी।
नेताओ ने कहा की देश में अंध भक्त लोग शायद यह भूल चुके है की हाथ में हथकड़ी, जिला खारिज व्यक्ति आज देश के गृह मंत्री है , लेकिन वही लोग बनावटी मानहानि मुकदमा के सजा के बाद तरह, तरह के खयाली पुलाव पका रहे है।
कांग्रेस पार्टी देश की आजादी से लेकर गरीबी हटाओ , राष्ट्रीयकरण, सहित देश के इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल भी बदलने का काम किया ।