भभुआ शहर के अटल बिहारी हाइस्कूल में जीविका के सामुदायिक पुस्तकालय का हुआ उदघाटन।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ शहर के अटल बिहारी सिंह प्लस टू विद्यालय में जीविका के सीएलसीडीसी यानी सामुदायिक पुस्तकालय सम करियर विकास केंद्) का उद्घाटन किया गया। इसकी जानकारी ग्रामीण विकास विभाग के जिला कार्यालय जीविका के माध्यम से प्रेस रीलिज जारी कर दिया गया है। बता दें कि सीएलसीडीएसी जीविका द्वारा एक प्रसंशनीय पहल है। इसके माध्यम से जिले के हर छात्र छात्रा को को मुफ्त में पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही सीएलसीडीसी उनके करियर विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। छात्र इस पुस्तकालय में निशुल्क रजिस्टर कर सकते हैं, एवम अपने कोर्स के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तयारी कर सकते हैं। जीविका दीदियों द्वारा रिबन काट कर पुस्तकालय का उदघाटन किया गया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्कर्ष शुक्ल, अटल बिहारी व्प्लस टू विद्यालय के हेडमास्टर शिवशंकर कुमार, बीपीआइयू भभुआ के कर्मीगण, एवम अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे।

Share This Article