गया में हुए सड़क हादसे में बस और बाइक के सीधी टक्कर में एक दम्पति की मौत का वीडियो फुटेज आया सामने। 

Patna Desk

 

जिले के वजीरगंज एनएच-83 इचुआ के पास सड़क हादसे की हुए पति-पत्नी की मौत का लाइव घटना का नजारा देखकर आपका दिल दहल उठेगा। घटना का पूरा नजारा नजदीक एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार दम्पत्ति हाईवे को पार कर रहे थे, तभी तेज रफ़्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक को दूर तक बस घसीट कर ले गई और मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस हादसे के बाद बस हाईवे के किनारे एक पुलिया में टकरा गई। वहीं इस हादसे के दौरान बस में सवार यात्री भी फंस गए। जिसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से फंसे शव को निकाला गया। वही हादसे के दौरान बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी भी हैं। घटना की सूचना पर वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लिया।

वहीं मृतक दम्पति की पहचान नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के ओलिपुर चहइचक निवासी अशोक राजवंशी और उसकी पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि छठ के प्रसाद पहुंचाने किसी रिश्तेदार के यहां पहुंचा कर घर लौट रहे थे, तभी उसी दरमियान सड़क क्रॉसिंग करते समय तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। वही पुलिस शव के कब्जे में लेकर मगध मेडिकल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Share This Article