नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा ने हरदेव भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता की।

Patna Desk

 

लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी के मौके पर निकाली गई विराट शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के मामले को लेकर नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा ने हरदेव भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि उपद्रव मामले को लेकर प्रशासन की पूरी नजर उपद्रवियों के ऊपर है। शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पहचान कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हर लेवल पर इस घटना को लेकर जांच किया जाएगा।

प्रशासनिक स्तर पर अगर कहीं चूक हुई होगी तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि उपद्रव मामले में अब तक लहेरी थाना में 7 और बिहार थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया है। अब तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। कल शाम तक बिहार शरीफ में धारा 144 लागू रहेगी और इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह ठप रहेगा।

Share This Article