हमेशा किसी न किसी बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया मे एक ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, उन्होंने खुले मंच से तालिबानी फरमान जारी कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करने वालों का गला काट दूंगा, गोपाल मंडल जब नवगछिया के एक मंच पर यह विवादित बोल बोल रहे थे उस वक्त मंच पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे ,बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है, अपने इस बयान देने के कुछ देर बाद वह भीम संवाद कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर पहुंचे और नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले को गला काट दूंगा वाले बयान पर अब सफाई दी है और कहां है मैं गला काटने की बात किसी व्यक्ति की नहीं कर रहा था मैं राजनीतिक सरगर्मी के अखाड़े में वाद-विवाद की बात कर रहा था साथ ही बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी गोपाल मंडल का बीच-बचाव किया है।
अपने बयान पर गोपाल मंडल ने दी सफाई
गोपाल मंडल ने कहा कि मैं किसी का सर धड़ से अलग करने की बात नहीं किया हूं मैं राजनीतिक दंगल में किसी विपक्षी को टिकने नहीं दूंगा या फिर आगे नहीं खड़ा होने दूंगा सबकी बोलती बंद कर दूंगा, वहीं उन्होंने अपनी सफाई में कहा की गला मैं कैसे किसी का काट सकता हूं अगर मैं किसी का गला काटूँगा तो केस में भी तो फंसने का डर है।
मंत्री अशोक चौधरी ने भी किया गोपाल मंडल का बीच-बचाव
वही बीच बचाव करते हुए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा कि गोपाल मंडल मारकाट की बात नहीं कर रहे हैं यह राजनीतिक खेमे में किसी को अपने सामने टिकने नहीं देने की बात कर रहे थे।अब देखने वाली बात यह होगी कि एक तरफ गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल नवगछिया के समारोह में नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले को सर काट देने की बात करते हैं वही भागलपुर पहुंचकर अपने बयानों को ही बदल देते हैं,
आखिर उन्होंने तुरंत अपने बयान को बदल क्यों दिया यह प्रश्न चिन्ह है साथ ही साथ मंत्री अशोक चौधरी भी उनकी बातों को खूब अच्छे से सफाई करते दिखे। आज बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी नवगछिया होते हुए भागलपुर भीम संवाद एवं भीम चौपाल को लेकर भागलपुर पहुंचे थे किसी मंच पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपना विवादित बयान दिया है।