सड़क दुर्घटना में हर महीने दर्जनों लोगों की हो रही मौतें।

Patna Desk

 

 

भागलपुर में सड़क हादसों से हर महीने तकरीबन दर्जनों मौतें हो रही है, कभी मोटरसाइकिल तो कभी ट्रक तो कभी हाईवा के तेज रफ्तार की चपेट में आने से कई लोगों की जाने जा रही हैं फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे, ना तो मोटरसाइकिल चलाते समय सभी लोग हेलमेट पहनते हैं ना ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं और ना ही अपने वाहन के गति को बैलेंस में रखते हैं जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, एक छोटी सी गलती से पल भर में सब कुछ बिखर जाता है, आजकल युवाओं के हाथ में मोटरसाइकिल आते ही करतब दिखाना शुरू कर देते हैं।

वह करतब कहीं ना कहीं अपने और आम जनों के लिए जानलेवा साबित हो जाता है, ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के नौलक्खा कोठी के पास से सामने आया है जहां काफी तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल और टोटो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं टोटो चालक को आंशिक चोट आई और उसके टोटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए। गंभीर रूप से चोट लगे मोटरसाइकिल चालक का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है वही इस सड़क दुर्घटना से टोटो रिक्शा पर बैठे कुछ पैसेंजर को भी आंशिक छोटे आई हैं, हर महीने दर्जनों सड़क दुर्घटना हो रहे हैं फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं यह बहुत बड़ा सोचने का विषय है।

Share This Article