पिछले 31 मार्च को बिहार शरीफ के गगनदीवान मोहल्ले के पास विराट शोभायात्रा के दौरान दो गुट में हुई हिंसक झड़प के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में अब तूल पकड़ता जा रहा है। सदन से लेकर सड़क तक अब इसको लेकर राजनीतिक शुरू हो गई है। आपको बता दें कि 6 अप्रैल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा का बिहारशरीफ आगमन होने जा रहा है।
बीजेपी के दोनों नेताओं के आगमन पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहारशरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है और इसी धरती से पूरी देश और दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश भी दिया है। अगर यहां पर आकर कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो बिहार शरीफ की जनता इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।ऐसे लोगो को समाज में तनाव को कम करने की बात करनी चाहिए। अगर आपस के प्रेम और मिल्लत भाई चारे को कोई भी भड़काने के लिए अगर बिहार शरीफ आते हैं तो यहां की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।