बनारस के बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला GI टैग।

Patna Desk

आख़िरकार बनारसी पान और बनारसी लंगड़ा आम को मिला GI Tag यानि Geographical Indications Tag. दरअसल, बनारसी पान को ख़ास सामग्री से अनोखे तरीके से बनाया जाता है. जबकि बनारसी लंगड़ा आम अपने लजीज़ स्वाद के लिए मशहूर है.

इन दोनों के साथ साथ बनारस के रामनगर भांटा (बैंगन) को भी GI Tag मिला है.बता दे कि जीआई टैग यह दर्शाता है कि किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान के उत्पादों में ऐसे गुण होते हैं, जो उस मूल के कारण होते हैं. इसके साथ ही अब यूपी के GI Tag प्रोडक्ट्स की कुल संख्या 45 हो गई है.

Share This Article