31 मार्च कोई हुई हिंसा के बाद लगातार शांति समिति की बैठक जारी।

Patna Desk

 

नालंदा जिला अधिकारी नालंदा पुलिस अधीक्षक के द्वारा 31 मार्च कोई हुई हिंसा के बाद लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है। किसी तरह से बिहारशरीफ में लोग अमन-चैन और शांति से एक दूसरे के साथ रहे इसको लेकर लगातार प्रशासन सभी वार्डों में घूम घूम कर शांति समिति की बैठक कर रही है।

इसी कड़ी में आज बिहारशरीफ के टाउन हॉल में सभी वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोगों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि जो भी सोशल मीडिया या किसी भी तरह के अफवाह फैला रहे हैं उन पर तुरंत कार्रवाई किया जा रहा है। इसी को लेकर आज 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि लोग शांति बनाकर रखें और अफवाहों पर ध्यान दें। सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाने वाले के ऊपर प्रशासन की कड़ी नजर है। लगातार शांति समिति के माध्यम से लोगों से समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article