भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के 53वें स्थापना दिवस पर बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन।

Patna Desk

 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के 53वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वी चम्पारण छात्र संगठन द्वारा सदर हॉस्पिटल मोतिहारी स्थित बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पे छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा के देश के छात्रों के लिए मुखर एकमात्र छात्र संगठन एनएसयूआई विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है जो छात्र हितों के लिए लड़ने के अलावा समाज से जुड़े हुए कई मुद्दों पर काम करती है।

वर्ष 1971 में स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने विद्यार्थियों की आवाज को बुलंद एवं उनके अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से NSUI की नींव रखी थी। NSUI ने सदैव तत्परता के साथ छात्रहितों की रक्षा करते हुए विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे मुखरता से उठाए हैं।

उक्त अवसर पे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा के युवा व छात्र ही देश का भविष्य होते हैं, छात्र हितों में ही राष्ट्र हित होता है और छात्र हितों के रक्षा हेतु विश्व की सबसे शक्तिशाली संगठन के रूप में एनएसयूआई को जाना जाता है।

इस अवसर पर सदर हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी डॉ जी. डी. तिवारी, बल्ड बैंक के प्रभारी डॉ तबरेज अख्तर, जिला कांग्रेस कमिटी के महानगर अध्यक्ष ओसैदुर्रहमान खान, दिलनवाज रशीद, एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष अकर्ष कुमार, विक्रांत सिंह राठौर, संदेश कुमार, मो. इकराम, विकास कुमार, मनीष कुमार, शिवम कुमार, अभिजीत कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थें।

Share This Article