BIG BREAKING- चिराग को मिल गया JDU से ऑफर, इफ्तार पार्टी से क्या फिर बदलेगी बिहार की राजनीति

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार की राजनीति ऐसी है मानो कब क्या हो जाएगा बिहार में जैसे-जैसे मौसम करवट लेती है वैसे-वैसे राजनीति भी बदलती जाती है आपको बता दें कि राजद की तार पार्टी में एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरमा जाएगी और सियासत बदल जाएगी बीती रात राबड़ी देवी के आवास में जिस तरह से चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पांव छूकर आशीर्वाद लिया उसके बाद जदयू के तरफ से चिराग के लिए बंपर गए हैं चिराग पासवान पर लगातार हमलावर रही जदयू ने अब उन्हें गठबंधन में चिराग को शामिल होने का ऑफर दे डाला है।

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश जी रामविलास जी शरद यादव जी लालू यादव जी एक ही परिवार के सदस्य हैं 40 साल हम लोग ने इकट्ठा काम किया है रामविलास जी इस बीच हमारे नहीं रहे उनकी विरासत को चिराग जी आगे बढ़ा रहे हैं।

 

हमें बहुत पर खुशी होगी अगर नीतीश कुमार की अगुवाई में जो गठबंधन बिहार में चल रहा है उसमें तेजस्वी यादव है अगर चिराग पासवान की थी उसमें एंट्री होती है तो बहुत ही स्वागत योग्य कदम होगा और बिहार की राजनीति मजबूत हो जाएगी महागठबंधन में।

 

केसी त्यागी ने कहा कि इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान का आना असंभव की बात नहीं है जो जानकार हैं वह समझते हैं सबसे बढ़िया रोजा इफ्तार रामविलास पासवान जी दिया करते थे उन्हीं के सपोत्र चिराग पासवान और अगर उनमें से जिसे समाजवादी परिवार या जनता परिवार कह सकते हैं लालू जी नीतीश जी रामविलास जी इकट्ठे रहे यह सुखद हमारे जैसे लोगों के लिए होती है।

 

अब देखना होगा जिस तरीके से चिराग पासवान को जदयू में आने का ऑफर मिला है अब इसका फैसला चिराग पासवान कैसे लेते हैं पासवान पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई है और बिहार की राजनीति भी गरमा गई है।

Share This Article