RLSP का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- बेशर्म हो गई है सरकार

Sanjeev Shrivastava

बिहार में चुनावी साल है और इस साल में सियासत काफी गर्म है ऐसे में नीतीश कुमार पर विपक्ष का हमला लगातार जारी है बता देँ सीएम नीतीश कुमार ने कल आर ब्लॉक पुल का उद्घाटन किया और पटना वासियों को इस फ्लाईओवर की सौगात दी.


जिसके बाद आज RLSP प्रवक्ता अभिषेक झा ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। अभिषेक झा ने कहा है कि बिहार में चुनाव से पहले हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का आनन-फानन में शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है. इतने आनन-फानन में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है कहीं ऐसा ना हो इनकी भी स्थिति सत्तरघाट पुल जैसी हो जाए और बिहार सरकार की फिर से थूः थूः हो जाए.

अभिषेक झा ने कहा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कि इन लोगों को फर्क ही क्या पड़ेगा। इन लोगों के लिए सबसे जरूरी कोई चीज है कोई मुद्दा है तो वह है की चुनाव समय पर होनी चाहिए। इनका फायदा कैसे हो पाए यही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

अभिषेक झा ने यह भी कहा कि बिहार की स्थिति भयावह होती जा रही है कोरोना की बात कर ले तो बाकी जगहों पर कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही है वही बिहार में यह मामले बढ़ते ही जा रहे हैं विपक्ष के इतने दबाव के बाद भी कोरोना की टेस्टिंग में वृद्धि नहीं हुए है और बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम बदहाल है. 60 लाख लोग लगभग बाढ़ से परेशान है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसे में कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार सरकार की प्राथमिकता चुना वही है. ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए।

Share This Article