हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में 4 सदस्य शिष्टमंडल आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को उठाया।
इसके पूर्व में भी कई बार दशरथ मांझी को भारत रत्न देने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा मांग उठ चुकी है पर्वत पुरुष दशरथ मांझी लगभग 22 वर्ष से अधिक पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बनाया वजीरगंज की दूरी कम हो गई ।
लोगों को आने-जाने की सुविधा हो गई
, दिल्ली पैदल जा करके तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात की ,साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के सामने भी समस्याओं को उठाते रहे हैं ।
थाना ,अस्पताल ,रोड की मांग उठाते रहे है । शिष्टमंडल में ट्री मैन के नाम से मशहूर सत्येंद्र कुमार गौतम, हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी ,सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र मांझी मुलाकात की है।
हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने बताया कि लगभग 14 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी दशरथ मांझी को उचित सम्मान नहीं मिला है। भारत कर्म प्रधान देश है लेकिन कर्मयोगी भारत के लाल दशरथ मांझी को भारत रत्न से नवाजे नहीं जाने के कारण उनके अनुयायियों में रोष है ।मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से भी प्रत्येक साल गया जिला के विभिन्न प्रखंडों से 17 अगस्त को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा में जाते हैं मालूम हो कि विगत 5 फरबरी को पवित्र समाधि स्थल गेहलौर घाट से 21 सदस्यीय सत्येंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दिल्ली पैदल यात्रा की है ताकि भारत रत्न की मांगों को समर्थन मिल सके।
इस मांग को लेकर जीतन राम मांझी भारत के राष्ट्रपति के समक्ष भी उठाया है अब जीतन राम मांझी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनके कार्यों को ,उनके जीवन को विस्तृत ढंग से प्रस्तुत किया है बिहार सरकार के द्वारा भी भारत रत्न की मांग अनुशंसा करके केंद्र सरकार को भेजा गया है अमित शाह ने सकारात्मक आश्वाशन दिया है। जनहित के मुद्दों को भी जीतन राम मांझी ने अमित शाह के समक्ष उठाया है,जिसपर उनका विचार सकारात्मक है ।