भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में विसौली पुजा को लेकर गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है वही दूसरी तरफ बाथ गाँव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया|
जो बाथ गाँव के श्री शिवेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से सैकड़ों महिलाओं एंव युवतियों ने माथे पर कलश लेकर अजगैविनाथ धाम के उत्तरवाहनी गंगा घाट पहुचकर स्नान कर पुजा पाठ करते हुए ढोल बाजा गाजा के साथ बस यात्रा से मोहदीपुर पहुचकर सैकड़ों महिलाओं एंव युवतियों ने माथे पर कलश लेकर पैदल बाथ गाँव के श्री शिवेश्वर नाथ मंदिर पहुचकर श्री मद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया| इस दौरान बाथ गाँव के भागवत कथा के अध्यक्ष पवन पाण्डेय ने बताया कि दो वर्षों से गाँव में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है| वृदांवन के कथा वाचिका किंकर किशौरी के द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होगा| इसके लिए गाँव के सैकड़ों महिलाओं एंव युवतीयों ने भागवत कथा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया| इस दौरान भागवत कथा के सदस्य निशीकांत पांडे ,राजीव सिंह, दिलीप सिंह, वरुण कुमार,जाबाक कुमार सहित इत्यादि सदस्य मौजूद थे।