भागलपुर एक तरफ जहां बालू खनन पर रोक पर पुलिस प्रशासन कई हथकंडे अपना रही है वही अवैध बालू का खनन अभी भी जारी है इतना ही नहीं बालू माफियाओं की दबंग गिरी भी सातवें आसमान पर है कहीं बालू माफिया महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते दिख रहे हैं तो कहीं शिकायत करने वालों को उल्टे केस में फंसाने की चेतावनी भी देते दिखते हैं, हम यह कह सकते हैं कि बालू माफिया एक तरफ जहां मालामाल हो रहे हैं वहीं किसान व आमजन उससे काफी परेशान और बेहाल है।
भागलपुर में पुलिसिया व्यवस्था कैसी है यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में अवैध कारोबार की सूचना देने वालों पर ही पुलिस कार्रवाई करती है साथ ही देख लेने की धमकी भी दी जाती है दरअसल भागलपुर कहलगांव के अंग अंडा निवासी कुंदन कुमार ने अंडा अंडा थाने में हो रहे अवैध ओवरलोड बालू की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी उसके बाद अमडंडा थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने कुंदन पर मुकदमा दायर कर दिया साथ ही फोन पर देख लेने की धमकी भी दी गई जिसको लेकर आज युवक वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से भी मिले। वहीं दूसरी ओर जगदीशपुर अंतर्गत फतेहपुर गांव की रहने वाली सुनीता देवी बालू माफियाओं से काफी परेशान है बालू माफियाओं ने उन्हें 2 दिनों के अंदर जान से मार देने की धमकी भी दे डाली है साथ ही उनके अश्लील वीडियो भी बना कर गांव वालों को दिखाकर उसके साथ गलत करने की कोशिश भी करते हैं, ऐसा ही कुछ मामला जिलाधिकारी कार्यालय और डीआईजी कार्यालय में देखने को मिला, सुनीता बताती है पहले मेरे पति को षड्यंत्र रच कर गांव के ही कई बालू माफिया मिलकर मेरे पति को जेल भिजवा दिया और मैं अब अकेली हूं तो मेरा मुंह बंद करने के लिए मेरा अश्लील वीडियो बनाकर मेरे साथ गलत करना चाहते हैं और थाना पुलिस नहीं करने की चेतावनी देते हैं साथ ही सुनीता ने कहा इसमें जगदीशपुर थाना के थानाध्यक्ष भी मिले हुए हैं।
सुनीता काफी डरी व सहमी हुई थी उन्होंने कहा बालू माफियाओं ने मुझे 2 दिन के अंदर मार देने की धमकी दे डाली है मैं काफी डरी हुई हूं अपने जान माल की गुहार लगाने डीआईजी कार्यालय और जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची हूं इस पर विशेष संज्ञान लेते हुए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी चाहे वह बालू माफिया हो या फिर पुलिस विभाग के लोग।