अम्माजी सेवा केंद्र के द्वारा हुआ दावत ए इफ्तार का आयोजन, कई दलों के लोग थे मौजूद, विधायक ने कहा- मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम है माहे रमजान।

Patna Desk

 

भागलपुर में मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए अम्माजी सेवा केंद्र ने दावत ए इफ्तार का आयोजन तातारपुर स्थित रामसर चौक पर किया गया , जिसमें विभिन्न दलों के दर्जनों समाजसेवी राजनेता व शिक्षाविद मौजूद थे, इफ्तार पार्टी के बाद अम्माजी सेवा केंद्र द्वारा एंबुलेंस शब वाहन भी शहर वासियों के लिए दिया गया जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर विधायक अजीत शर्मा ने किया ,इफ्तार पार्टी के बाद भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि माहे रमजान रेहमत बरकत और जहन्नम से आजादी का संदेश देता है, एक दूजे के प्रति मोहब्बत और भाईचारे के साथ इंसान का इमान रमजान के पवित्र माह में मजबूत होता है, हमें मिलजुल कर एकता व भाई चारे का मिशाल कायम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा व संप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है, भाईचारा मजबूत होने से ही देश तरक्की करेगा।

वही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा सेवा केंद्र द्वारा ऐसा कार्यक्रम अनूठा है, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी लोगों को बधाई दी और समाज में और देश में भाईचारा कायम रहे इसकी भी कामना की।

Share This Article