पूरा औरंगाबाद जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सूरज की तपीश ऐसी है कि उस तपीश से शरीर झुलस रहा है।ऊपर से गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।ऐसे में हीट वेव यानी कि लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं।सदर अस्पताल में फिलहाल 10 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया गया है जिसमे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।वार्ड में एयरकंडीशनर लगा दिया गया है वहीं दवाओं के अलावा बर्फ की व्यवस्था भी कर ली गई है।
डॉक्टर को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर बगैर देर किए मरीज का इलाज किया जा सके।स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि एंबुलेंस के खराब पड़े एसी को भी दुरुस्त करा लिया गया है वहीं विशेष परिस्थिति में प्राइवेट आईसीयू से भी बात कर ली गई है। कुल मिलाकर हीट वेव से निबटने के लिए औरंगाबाद का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है।