चैनपुर थाने की पुलिस ने सतौना नहर पुल से 46 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एक बाइक किया जब्त।

Patna Desk

 

46 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कैमूर जिले के चैनपुर थाने की पुलिस ने की है। चैनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सतौना नहर पुल के समीप से 46 पुड़िया में 10 ग्राम हेरोइन बरामद किया और इस दौरान तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों को हेरोइन के साथ थाने ले जाया गया और हेरोइन के मामले में प्राथ्ज्ञमिकी दर्ज की गयी। गिरफ्तार किये गये तीन लोगों पहला युवक चैनपुर के हाटा बाजार के आजाद नगर निवासी महेंद्र साह का पुत्र विशाल कुमार है। दूसरा युवक इंद्रासन पांडेय का पुत्र सत्यम पांडेय है और तीसरा युवक हाटा बाजार के वार्ड नौ निवासी अरुण श्रीवास्तव का पुत्र अंकित श्रीवास्तव है।

उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना नहर पुल के समीप से तीन बाइक सवारों को पकड़ा गया और तलाशी ली गयी। जहां से 46 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया। बरामद हेरोइन को जब्त करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों युवकों का इतिहास खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान एक बाइक सवार विशाल कुमार के शर्ट के जेब में रखा लगभग 46 पुड़िया हेरोइन बरामद हुआ था। वहीं उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। मेडिकल जांच के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share This Article