मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ में प्लेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन।

Patna Desk

कैमूर जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर में मंगलवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन हुआ। जिसमे पचास छात्र और छात्राओं का जॉब इंटरव्यू बजाज अलियांज इंश्योरेंस द्वारा सेल्स मैनेजर के पद हेतु लिया गया। प्लेसेंट कैंप का आयोजन महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ सुमित कुमार राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य महाविद्यालय में शिक्षा के साथ रोजगार की व्यवस्था करवाना है। हमे विकसित देशों के तरह ही छात्रों को प्रोत्साहित करना है कि वो आर्थिक कारणों से पढ़ाई न छोड़ें और शिक्षा के साथ आंशिक रोजगार भी प्राप्त करें। इसी महीने में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके उपरांत रोजगार की व्यवस्था टीसीएस द्वारा ही की जाएगी।

समन्वयक डॉ सुमित कुमार राय ने कहा कि ये छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जिसका सभी को फायदा उठाना चाहिए। उद्घाटन के बाद भभुआ शाखा प्रबंधक इंद्रजीत सिंह की एचआर टीम ने सेल्स मैनेजर के पद के लिए पच्चीस हजार से पचास हजार के पे पैकेज के लिए पचास छात्रों का इंटरव्यू लिया। एचआर टीम में सत्या श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार के साथ इएसएम चंदन पांडे मौजूद थे। अंतिम रूप से चयनित छात्रों को घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक डॉ महेश प्रसाद, डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ अजीत कुमार राय और डॉ जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Share This Article