एनएच 2 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना आउआं मोड़ के समीप घटी। जहां बुधवार की सुबह ट्रैक्टर और बोलेरो की आमने सामने टक्कर में बोलेरो चालक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 5 बजे सासाराम की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो चालक गोपाल पांडे की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना शिवसागर थाने को दी। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिव सागर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया तथा चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवसागर पुलिस ने बताया कि झारखंड के इटखोडी थाना निवासी लालचंद पांडे के पुत्र गोपाल पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई है तथा शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घटित इस घटना से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे करीब दो-तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि शिवसागर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन के सहारे सड़क से किनारे हटाया जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।

वहीं दूसरी घटना कीरहिंडी मोड़ के समीप की है जहां स्नातक की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय प्रीति कुमारी करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की अकोढी गांव के हरिशंकर सिंह की पुत्री बताई जाती है। इसके अलावा शिवसागर थाना क्षेत्र में घटित एक अन्य सड़क दुर्घटना में भी बाइक सवार दो लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदुरु गांव निवासी रजनीश राय एवं अनिल कुमार राय शामिल हैं। जिनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

Share This Article