आगजनी, आपदा बाढ़ व एईएस संबंधित कई विषयों को लेकर अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विषयों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमे आगजनी, लू, आपदा बाढ़ एवं एईएस संबंधित बैठक किया. एईएस बिन्दु पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सुरक्षित है. अब तक 10 मामले प्रकाश में आये है जो पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित है. प्रखंडों में दवा एवं ओआरएस की पर्याप्त उपलब्धता है. डाॅक्टर रोस्टर के अनुसार कर्तव्य पर उपस्थित है।

आईईसी कार्यक्रम के तहत जन मानस में एईएस से बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। वाॅल पेटिंग, होडिंग, बैनर, नुक्कड़ नाटक, रेडियो जिंगल, पम्पलेट से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। एम्बुलेंस को पंचायतवार टैग किया गया है। कंट्रोल रूम सक्रिय है। इसके अतिरिक्त जीविका, शिक्षा एवं आईसीडीएस अपने दैनिक कार्यक्रम में चमकी से सावधानियां एवं बचाव पर परिचर्चा को शामिल कर रहे है। संभावित बाढ़ को लेकर एसओपी के अनुसार जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। संसाधन का मानचित्रन कर लिया गया है। साम्रगी का दर भी निर्धारण कर लिया गया है।

Share This Article