आरा में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल भरने का पैसा मांगने को लेकर की मारपीट व फायरिंग।

Patna Desk

 

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो सहयोगी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का पैसा मांगने को लेकर पेट्रोल भराने आए बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पहले नोजल कर्मी की जमकर पिटाई की। इसके बाद जब नोजल कर्मी अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप के समीप एक टाइल्स मार्बल के दुकान मे भागा। तभी अपराधियों द्वारा उस पर ताबड़तोड़ दौरान फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान टाइल्स मार्बल की दुकान में लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन किसी प्रकार की और कोई हताहत नहीं हुई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते हैं नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार जख्मी नोजल कर्मी चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह का पुत्र 44 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार यादव है। इधर टाइल्स मार्बल के दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप पर मौजूद नोजल कर्मी से 60 रुपये का पेट्रोल अपने बाइक में भरवाया और बिना पैसा दिए जाने लगे। जब नोजल कर्मी ने उनसे पैसा मांगा तो वह लोग उसे पीटने लगे। अपनी जान बचाने को लेकर वह भागकर पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गया। इसके बाद भी अपराधी नहीं माने और उसे कार्यालय से बाहर खींचकर उसकी जमकर पिटाई करने लगे। किसी तरह भागकर जब वह मेरे टाइल्स मार्बल दुकान में आया और बोला कि भईया मुझे बचा लीजिए या मेरे मालिक है एवं मेरे परिवार वाले को फोन कीजिए। तभी हथियारबंद अपराधी उसके पीछे भागते हुए मेरे दुकान के बाहर गए और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी।

फायरिंग के दौरान मेरे दुकान में बैठे एक कस्टमर बाल-बाल बच गए और मेरे दुकान में लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद उन्होंने तीसरा राउंड फायरिंग की पर गोली फस गई। इसके बाद आधे घंटे तक अपराधी मेरे दुकान के बाहर उसका इंतजार करते रहे। इसके बाद बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर टाइल्स मार्बल दुकानदार विशाल कुमार ने अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने एवं नोजल कर्मी को पीटने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article