ईद को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है,ईद पर्व में किसी तरह का खलल उत्पन्न न हो जिसको लेकर शुक्रवार को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है जिसमें डीएसपी अशोक कुमार पीरबहोर थाना प्रभारी के साथ कदम कुआं और गांधी मैदान की पुलिस साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स फ्लैग मार्च में शामिल है। दरअसल 1 महीने लंबे वक्त के इंतजार के बाद 22 अप्रैल को ईद पर्व संपन्न होना है पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्था एक साथ सामूहिक रूप से हजारों की संख्या में जुटे नमाज अदा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की भी की गई है।
ईद पर्व को लेकर आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व को मनाया जाए इसको लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने पटना में चार पुलिसकर्मियों के साथ-साथ रात के जवान और 500 स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है वही असामाजिक तत्व ईद पर्व में किसी तरह का खलल ना डालें इसको लेकर भी सोशल साइड से लेकर सड़कों तक पुलिस की पैनी निगाह बनी रहेगी वही आज रेस के जवानों के साथ संबंधित थानेदारो के साथ फ्लैग मार्च किया है