औरंगाबाद मे शुक्रवार की रात जैसे ही औरंगाबाद में चांद देखे जाने की खबर आई।वैसे ही रोजेदारों में खुशियां दौड़ गई और बाजारों की रौनक बढ़ गई।चांद देखे जाने के बाद आज यानी शनिवार को ईद का पर्व प्रेम,आपसी भाईचारा, सौहार्द, उमंग एवं उल्लास के साथ जिले के सभी प्रखंडों धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिला मुख्यालय में सुबह से ही ईद मनाए जाने की खुशी दिखी।मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुबह सात बजे नवाडीह स्थित ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की तथा देश में अमन शांति की कामना की।
नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी।शहर के अधिकतर सामाजिक कार्यकर्ता ईदगाह पहुंचे और इस त्योहार को हर्ष एवं मोहब्बत के साथ साझा किया और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।इस मौके पर नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने जिस्म का सदका कर गरीबों में अपनी आमदनी का एक हिस्सा दान किया।लोगों ने खुदा को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज खुशियों का दिन है जो उनके द्वारा 30 रोजा रखकर आज इबादत करने का मौका मिला।