जिले में शांति पूर्वक धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार मुल्क की सलामती की मांगी गई दुआ।

Patna Desk

 

जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर ईद उल फितर की नमाज शनिवार को ईदगाह एवं मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई. देश एवं कौम की शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई. ईद की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।

नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में काफी भीड़ रही नमाज शुरू होने से पहले ही लोग पहुंचने लगे थे निर्धारित अपने समय पर सभी मस्जिदों में ईद उल फीतर की नमाज अदा की गई नमाज के बाद लोगों ने अपनी व मुल्क में खुशहाली तरक्की के लिए दुआएं मांगी.लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी गौरतलब है कि ईद का त्यौहार रमजान के रोज रखने बाद मनाया जाता है इस बार रमजान का महीना 22 मार्च से शुरू हुआ था और 21 अप्रैल को खत्म हो गया.शुक्रवार को ईद की चांद दीदार होने पर शनिवार को ईद का पर्व धूमधाम के साथ पूरे जिले में मनाया गया. क्षेत्र में सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी।

Share This Article