मुंबई मेयर का बड़ा बयान, सीबीआई जांच करने आई तो उसे भी कर दिया जायेगा क्वॉरेंटाइन

Sanjeev Shrivastava

MUMBAI: सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई मेयर का बड़ा बयान सामने आया है, मुंबई की मेयर का कहना है कि अगर सुशांत केस की जांच करने के लिए सीबीआई के अधिकारी यहां बिना इजाजत कदम रखते हैं तो उन्हें भी क्वारन्टीन कर दिया जाएगा। मुंबई के मेयर में कहा है कि सीबीआई के अफसरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा। मुंबई की मेयर का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सीबीआई की टीम बिहार के बाद मुंबई पहुंचने की प्लानिंग कर रही है।

गैरतलब कि सीबीआई तो पहले से इस बात का अंदाजा है और इसी वजह से उसने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अपने अधिकार क्षेत्र को लेकर स्पष्टता की मांग की है।

सीबीआई मुंबई में बिहार पुलिस के साथ हुए बर्ताव को देख चुकी है और पश्चिम बंगाल में भी सीबीआई का अनुभव बेहद करवा रहा है। इन तमाम बातों को देखते हुए अब यह मामला बेहद पेचीदा होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 18 अगस्त को होने वाली है।

Share This Article