जिले में प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए हाईवे व लिंक पथ से ओवरलोडेड बालू लदे 10 ट्रक को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि जप्त किए गए इन सभी वाहनों पर खनन व परिवहन पदाधिकारी ने 40 लाख का फाइन किया है जो यह राशि वसूल कर सरकार के खातों में जमा की जाएगी। गौरतलब हो कि कैमूर डीएम सावन कुमार ने ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के लिए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। वही निर्देश के बाद मोहनिया एसडीएम, डीएसपी, खनन, परिवहन पदाधिकारी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत हाईवे सहित लिंक पथों से 10 ट्रकों को जप्त कर लिया गया।