भागलपुर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मैं 26 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के महामहिम राज्यपाल भागलपुर पहुंचकर सभी डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र व डिग्रियां सौंपेंगे, जिसको लेकर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है इसको लेकर सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई पहलुओं पर हम लोगों ने तैयारियां कर रखी है सभी तरह के पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी राज्यपाल के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।
गौरतलब हो कि 26 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल के आगमन से पहले विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है कि जितने भी डिग्री धारक छात्र हैं जिन्हें राज्यपाल से प्रमाण पत्र मिलना है वह 10:00 बजे से पहले कार्यक्रम प्रशाल में पहुंचकर रहें अन्यथा विलंब होने पर उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।