खबर सासाराम से है। भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आनंद मोहन प्रकरण पर सरकार की मंशा पर संदेह व्यक्त किया है तथा कहा है कि आनंद मोहन को बलि का बकरा बना कर उनके आड में 2 दर्जन से अधिक दुर्दांत अपराधियों को छोड़ा गया है। जो जंगलराज को पुनर्स्थापित करना चाहते हैं। वे सासाराम में पिछले दिनों हुए उपद्रव मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलने के बाद एक प्रेस वार्ता किया। परिसदन में उन्होंने बताया कि ऐसे ऐसे दुर्दांत अपराधियों को सरकार ने छोड़ कर गुंडों का सहानुभूति लेने की कोशिश की है।
जो निंदनीय है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बड़े भाई छोटे भाई ने मिलकर बिहार की स्थिति खराब कर दिया है। जेल से दुर्दांत अपराधियों को छोड़ा जा रहा है। ताकि अपनी सरकार को चलाने में इन लोगों की मदद ली जा सके। विजय कुमार सिन्हा ने सासाराम हिंसा मामले में निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की निंदा किया तथा कहा कि ऐसे गरीब लोग जिसे पुलिस तथा प्रशासन परेशान कर रही हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी कानूनी मदद पहुंचाएगी।