बैंकों शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गयी सुरक्षा समिति की बैठक।

Patna Desk

 

गुरुवार को को जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में बैंकों शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि बिहार के कई जिलों में बैंक डकैती व लूट की घटनाएं प्रति वेदित हुई हैं। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निम्न प्रयास किया जाना अपेक्षित है।

बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, सिक्योरिटी ऑडिट कराने ,सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं अपर समाहर्ता द्वारा पुलिस विभाग को निरोधात्मक कार्रवाई करने यथा गश्ती , बैंक के अंदर की सुरक्षा, वाहन चेकिंग, करेंसी चेस्ट की सुरक्षा, कैस ट्रांसफर के दौरान सुरक्षा ,अलार्म, आपराधिक कर्मियों की निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस इत्यादि हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article