मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि पहुंचे। उनके आने की सूचना पर साफ -सफाई का ध्यान रखा गया था। डीआरएम प्लेटफार्म संख्या 1 होते हुए प्लेटफार्म संख्या 7 और 8 पर पहुंचे। यहां से मोतिहारी और सीतामढ़ी के लिए लोकल ट्रेने खुलती है। इस प्लेटफॉर्म पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री आते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्टेशन पर गड्ढा दिखा। जिसे देखकर वो भड़क गए वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द-जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए डीआरएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुआ निरीक्षण किया जा रहा है। स्टेशन का जायजा लिया जा रहा है कि ताकि वर्ड क्लास स्टेशन के रूप में इसे विकसित किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्टेशन री डेवलपमेंट का जो काम आरएलडीए की तरफ से किया जा रहा है उसके लिए जो जरूरत है उसे उपलब्ध कराना है। ताकि, स्टेशन के री डेवलपमेंट के कार्य में कोई बाधा न हो। साथ ही जो कार्य चल रहे है। उसका भी रिव्यू किया जाएगा.