भागलपुर।कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की हत्या करवाने का आरोप सहित इस बार फिर से चुनाव के पहले सैनिकों की हत्या करवाने और देश में दंगा करवाने का आरोप लगाया है। जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कड़ी टिप्पणी दी है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जहां प्रधानमंत्री के खिलाफ विषैली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उसी प्रकार पूरी कांग्रेस पार्टी के लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसका जवाब कर्नाटक के चुनाव में जनता देगी। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री का अपमान करेगा और देश की सेना का अपमान करेगा उसका जवाब देश की जनता देगी।