बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा लोगों का हाल, बीमारियों से लोग परेशान।

Patna Desk

 

कैमूर में लगातार एक पखवारे से रुक-रुक कर प्रकृति के बदलते तेवर लोगों को सकते में डाल दिया है.

रुक-रुक कर बह रही पछुआ हवाएं एवं बारिश के झोंके जहां एक ओर गर्मी से राहत दिला रही है तो वही विभिन्न तरह की बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है. समझा जाता है कि प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ एवं मानव बल द्वारा किए जा रहे प्रतिकूल कार्य प्रकृति को नागवार लग रही है. मई माह गर्मी एवं तपिश के बीच गर्म हवाओं के लिए जाना जाता रहा है तब लोग होने वाले आगामी माह में भारी वर्षा के संकेत ढूंढ लिया करते थे परंतु इस महीने में जारी वर्ष के दौरान प्रकृति का विपरीत तेवर लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है बरहाल परिणाम चाहे जो भी हो जारी माह रुक-रुक कर हो रही वर्षा एवं तेज हवाओं के झोंको ने आने वाली प्राकृतिक आपदा की ओर इशारा कर रहा है।

वैसे तो किसानों का कहना है कि बारिश के चलते मवेशियों का चारा जो खेत खलिहानो में पड़ा है नुकसान हो रहा है परंतु सब्जी एवं दलहन की फसल को इस बारिश से अपेक्षित लाभ मिल रहा है।

Share This Article