कैमूर जिले में युद्धस्तर पर चल रहा जाति आधारित गणना का ऑफलाइन और ऑनलाइन कार्य।

Patna Desk

 

नीतीश सरकार के प्राइम प्रोजेक्ट में शामिल जाति आधारित गणना का ऑफलाइन और ऑनलाइन कार्य युद्धस्तर पर कैमूर जिले में चल रहा है। जाति आधारित गणना कार्य के लिए नामित किये गये प्रगणक और सुपरवाइजर और डाटा इंट्री ऑपरेटर लगातार इस कार्य को मूर्त रूप देने में लगे हुए है।

राज्य स्तर से जारी आदेश के बाद पिछले 29 अप्रैल से एक मई तक लगातार तीन दिनों में विशेष अभियान चलाकर जाति आधारित गणना में प्रपत्रों को भरने का कार्य किया जा रहा है। वहीं भरे गये ऑफलाइन प्रपत्रों को प्रगणकों द्वारा लगातार युद्धस्तर पर मोबाइल लॉगिन पर इंट्री का काम किया जा रहा है। इसके तहत भभुआ, मोहनिया, चैनपुर, रामपुर, चांद, दुर्गाावती, रामगढ, नुआंव, भगवानपुर समेत सभी प्रखंडों में लगातार जाति आधारित गणना कार्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है।

Share This Article