बिहार में हर जगह मिलती है शराब”यह मैं नहीं तस्वीर बयां कर रही

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर।पूरे सूबे सहित भागलपुर के हर गली मोहल्ले में मिलते हैं शराब यह मैं नहीं कह रहा, यह सीधी तस्वीर बयां कर रही है, जब नशे में धुत एक शराबी से पूछा गया कि आखिर बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद आपने शराब कहां से पी तो उनका जवाब ही अनोखा था उसने साफ तौर पर कहा कि शराब हर जगह मिलती है।

 

शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीकर सड़कों पर लगातार बेसुध पड़े लोग आपको मिल जाएंगे, ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के इशक्चक थाना क्षेत्र के मुंदीचक हनुमान मंदिर के पास से सामने आया है , मंगलवार की शाम के वक्त हनुमान मंदिर के पास बेशुध नशे में धुत एक शराबी घंटों सड़क के किनारे गिरा हुआ देखा गया, आसपास के लोगों के द्वारा बेशुद्ध पढ़ें शराबी को उठाया गया और जब पूछा गया कि उसने शराब कहां से पी है।

 

तब उसने बड़ा ही आश्चर्यजनक जवाब देते हुए कहा कि शराब तो हर जगह मिलती है। वहीं आम लोगों द्वारा उस व्यक्ति को ई रिक्शा पर बिठाकर घर भेज दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि जहां मुख्यमंत्री नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक वायदे करते दिख रहे हैं वही पूरे सूबे में हर गली मोहल्ले में शराब की बिक्री अवैध रूप से हो रही है और आए दिन लोग सड़कों के किनारे नशे में धुत गिरे मिलते हैं, इसके जिम्मेदार आखिर कौन हैं।

 

जबकि पुलिस अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों पर नकेल भी कस रही है फिर भी नशे के व्यापारी बाज नहीं आ रहे, शायद यह तस्वीर यह बयां कर रही है कि बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी नहीं है ,अगर पूर्णरूपेण शराबबंदी रहती तो शायद शराब पीकर लोगों की मौत नहीं होती।

Share This Article